सुबह खाली पेट एक केला खाने के फायदों . Let me tell you in detail about the benefits of eating a banana on an empty stomach in the morning.

                                           सुबह खाली पेट एक केला खाने के फायदों 


केला


ऊर्जा का तुरंत स्रोत

केले में प्राकृतिक शुगर (ग्लूकोज, फ्रुक्टोज और सुक्रोज) पाया जाता है। सुबह खाली पेट इसे खाने से यह शुगर तुरंत खून में मिल जाती है और शरीर को तत्काल ऊर्जा मिलती है। इससे दिनभर सुस्ती नहीं आती और एक्टिव महसूस होता है।
__________________________________________
पाचन तंत्र को मजबूती

केले में डायटरी फाइबर भरपूर मात्रा में होता है, विशेष रूप से पेक्टिन नामक फाइबर। यह फाइबर पाचन क्रिया को दुरुस्त रखता है, आंतों की सफाई करता है और कब्ज की समस्या को दूर करने में बहुत मददगार साबित होता है
__________________________________________
वजन नियंत्रण में सहायक

खाली पेट केला खाने से पेट देर तक भरा हुआ महसूस होता है। इससे जल्दी-जल्दी भूख नहीं लगती और अनहेल्दी स्नैक्स खाने की इच्छा कम होती है। इस तरह यह कैलोरी इनटेक को कंट्रोल करके वजन घटाने में मदद करता है
__________________________________________


केला


हड्डियों को मजबूती

केला आंतों में कैल्शियम के अवशोषण (Absorption) में सहायता करता है। जब शरीर को केले से पोषक तत्व मिलते हैं, तो यह कैल्शियम को बेहतर तरीके से सोख पाता है, जिससे हड्डियां मजबूत बनती हैं
__________________________________________
मानसिक तनाव में कमी

केले में ट्रिप्टोफैन नामक अमीनो एसिड पाया जाता है, जो शरीर में "फील गुड" हार्मोन सेरोटोनिन के उत्पादन को बढ़ावा देता है। इसके अलावा, इसमें मौजूद विटामिन B6, मैग्नीशियम और पोटैशियम दिमाग को शांत रखने और मूड को अच्छा बनाए रखने में मदद करते हैं
__________________________________________
हृदय स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद

केला पोटैशियम का एक बहुत अच्छा स्रोत है और सोडियम में कम होता है। यह कॉम्बिनेशन ब्लड प्रेशर को नियंत्रित रखने और हृदय पर पड़ने वाले दबाव को कम करने में सहायक होता है, जिससे दिल की बीमारियों का खतरा घटता है
__________________________________________
ध्यान रखने योग्य बात

अगर आपको सर्दी, खांसी या कफ की समस्या रहती है, तो केला खाने के बाद एक गिलास गुनगुना पानी जरूर पिएं। आयुर्वेद के अनुसार, केला और दही जैसी चीजें कफ बढ़ा सकती हैं, इसलिए संतुलन बनाकर खाएं
__________________________________________
सीधी सी बात है

सुबह खाली पेट एक केला खाना सेहत के लिए एक साधारण, सस्ता और बेहद फायदेमंद नुस्खा है

__________________________________________

Skripted by : Golu Singh 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ