रोजाना चुकंदर का जूस पीने के फायदे. Benefits of drinking beetroot juice daily

     रोजाना चुकंदर का जूस पीने के फायदे
चुकंदर का जूस 

खून बढ़ता है
शरीर में खून की कमी दूर होती है
हीमोग्लोबिन तेजी से बढ़ता है
चेहरे पर लाली और ताजगी आती है
__________________________________
ताकत मिलती है
शरीर को एनर्जी मिलती है
थकान कम लगती है
दिनभर सक्रिय रहने की शक्ति मिलती है
__________________________________
पाचन ठीक रहता है
पेट साफ रहता है
कब्ज की समस्या दूर होती है
भूख अच्छी लगती है
__________________________________
दिल स्वस्थ रहता है
ब्लड प्रेशर नियंत्रित रहता है
दिल की धड़कन नियमित रहती है
कोलेस्ट्रॉल कम होता है
__________________________________
चुकंदर का जूस 

दिमाग तेज होता है
याददाश्त बेहतर होती है
दिमाग को ऑक्सीजन अच्छी तरह मिलती है
एकाग्रता बढ़ती है
__________________________________
लिवर मजबूत होता है
लिवर की सफाई होती है
शरीर के विषैले तत्व बाहर निकलते हैं
पाचन क्रिया बेहतर होती है
__________________________________
त्वचा चमकदार बनती है
चेहरे के दाग-धब्बे कम होते हैं
त्वचा में कसाव आता है
प्राकृतिक चमक बढ़ती है
__________________________________
कैसे पिएं
आधा गिलास चुकंदर का जूस रोज सुबह पिएं
स्वाद के लिए नमक या नींबू मिला सकते हैं
जूस बनाने से पहले चुकंदर को अच्छी तरह धो लें
_________________________________
ध्यान रखें
किडनी की समस्या वाले डॉक्टर से पूछकर पिएं
ज्यादा मात्रा में न पिएं
ताजा बना जूस ही पिएं
__________________________________

                                                                Skripted by : shiva Tyagi 

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ