सुबह खाली पेट गुड़ खाने के फायदे. Benefits of eating jaggery on an empty stomach in the morning

                                                          सुबह खाली पेट गुड़ खाने के फायदे 


गुड़ खाने के फायदे 


पेट के लिए बहुत अच्छा

गुड़ पेट में जाते ही पाचन रसों को सक्रिय कर देता है

 यह आंतों की अच्छी तरह सफाई करके कब्ज की समस्या दूर करता है

 पेट में गैस बनना कम हो जाता है और भारीपन महसूस नहीं होता

खाना जल्दी और आसानी से पचने लगता है

_____________________________________________

शरीर को तुरंत ताकत मिलती है

सुबह उठते ही गुड़ खाने से शरीर को तत्काल ऊर्जा मिलती है

पूरे दिन शरीर में सक्रियता बनी रहती है

सर्दियों में तो यह विशेष रूप से फायदेमंद है क्योंकि यह शरीर को अंदर से गर्म रखता है

काम करने की क्षमता बढ़ जाती है

_____________________________________________

खून की कमी दूर होती है

गुड़ में प्राकृतिक रूप से आयरन भरपूर मात्रा में होता है

नियमित सेवन से शरीर में हीमोग्लोबिन का स्तर बढ़ने लगता है

चेहरे की रौनक वापस आती है और पीलापन दूर होता है

महिलाओं के लिए तो यह विशेष रूप से लाभदायक है

_____________________________________________


गुड़ खाने के फायदे 


 शरीर की सफाई होती है

 गुड़ प्राकृतिक रूप से शरीर के विषैले तत्वों को बाहर निकालता है

लीवर की सफाई में यह बहुत मददगार साबित होता है

 त्वचा के रोग जैसे मुंहासे, दाग-धब्बे अपने आप कम होने लगते हैं

 चेहरे पर प्राकृतिक चमक आती है

_____________________________________________

 हड्डियों को मजबूती मिलती है

 गुड़ में कैल्शियम और फॉस्फोरस होता है जो हड्डियों के लिए जरूरी है

 जोड़ों के दर्द में आराम मिलता है

उम्र बढ़ने के साथ होने वाली हड्डियों की कमजोरी से बचाव होता है

_____________________________________________

महिलाओं की समस्याओं में आराम

मासिक धर्म के दौरान होने वाले दर्द में विशेष राहत मिलती है

शरीर में खून की कमी पूरी होती है

 मूड स्विंग कम होते हैं और चिड़चिड़ापन दूर होता है

_____________________________________________

गुड़ खाने के फायदे 


रोगों से लड़ने की क्षमता बढ़ती है

गुड़ में मौजूद तत्व शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करते हैं

 सर्दी-जुकाम जैसी समस्याएं कम होती हैं

 संक्रमण से लड़ने की शक्ति बढ़ती है

_____________________________________________

कैसे और कितना खाएं

 सुबह उठकर एक छोटा टुकड़ा गुड़ (लगभग 10-15 ग्राम) खाएं

इसके बाद एक गिलास गुनगुना पानी जरूर पिएं

स्वाद के लिए नींबू का रस मिला सकते हैं

गुड़ को चूस-चूस कर खाना ज्यादा फायदेमंद होता है

_____________________________________________

कुछ सावधानियां

मधुमेह के रोगियों को डॉक्टर से सलाह लेकर ही खाना चाहिए

एक सीमित मात्रा में ही सेवन करें

हमेशा शुद्ध और अच्छी क्वालिटी का गुड़ ही खरीदें

 गर्मियों में मात्रा थोड़ी कम कर दें

_____________________________________________

Skripted by : Sameer Kumar 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ