सुबह बासी मुंह नीम की पत्ती खाने के बड़े फायदे ये हैं. These are the major benefits of eating stale neem leaves in the morning

                                       सुबह बासी मुंह नीम की पत्ती खाने के बड़े फायदे ये हैं

नीम की पत्ती 


( खून साफ रहता है )

नीम शरीर के सारे विषैले तत्व बाहर निकालकर खून को साफ करती है, जिससे स्किन में चमक आती है और फोड़े-फुंसी नहीं होते
( इम्यूनिटी मजबूत होती है )

रोजाना सेवन करने से शरीर की बीमारियों से लड़ने की शक्ति बढ़ती है, आपका बचाव बेहतर होता है

( पेट साफ रहता है )

यह कब्ज दूर करती है और पाचन तंत्र को ठीक से काम करने में मदद करती है

( स्किन के लिए फायदेमंद )

इससे मुहांसे, दाग-धब्बे और इन्फेक्शन कम होते हैं, त्वचा स्वस्थ रहती है
शुगर लेवल कंट्रोल रहता है
यह ब्लड शुगर को नियंत्रित रखने में सहायक साबित होती है।
मुंह के बैक्टीरिया मरते हैं

बासी मुंह इसे चबाने से मुंह के हानिकारक बैक्टीरिया खत्म होते हैं, जिससे दांत और मसूड़े स्वस्थ रहते हैं और सांसों की दुर्गंध दूर होती है
सीधी बात: सुबह उठकर 2-4 नीम की पत्तियां चबाना सेहत के लिए एक प्राकृतिक दवा का
 काम करता है
Skripted by : Sameer Kumar.                             


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ