सुबह खाली पेट भीगे हुए अखरोट खाने के फायदे. Benefits of eating soaked walnuts on an empty stomach in the morning

                                             सुबह खाली पेट भीगे हुए अखरोट खाने के फायदे

 

भीगे हुए अखरोट

 पाचन आसान होता है
भीगने से अखरोट पचने में आसान हो जाते हैं
पेट में गैस या भारीपन नहीं होता
पोषक तत्व बेहतर सोखे जाते हैं
_______________________________________
 दिमाग तेज होता है
 याददाश्त बेहतर होती है
दिमाग की कमजोरी दूर होती है
एकाग्रता बढ़ती है
_______________________________________
 हड्डियां मजबूत होती हैं
 हड्डियों को कैल्शियम मिलता है
जोड़ों के दर्द में आराम मिलता है
_______________________________________
 दिल स्वस्थ रहता है
 कोलेस्ट्रॉल कम होता है
 दिल की बीमारियों का खतरा घटता है

भीगे हुए अखरोट


_______________________________________
 त्वचा और बाल चमकदार
 चेहरे पर निखार आता है
बालों का झड़ना कम होता है
त्वचा में कसाव आता है
_______________________________________
वजन नियंत्रण
 भूख कंट्रोल में रहती है
अनहेल्दी खाने की इच्छा कम होती है
_______________________________________
कैसे खाएं
 2-4 अखरोट रातभर पानी में भिगोएं
 सुबह खाली पेट छिलका उतारकर खाएं
 एक गिलास गुनगुना पानी पी लें
_______________________________________
ध्यान रखें
ज्यादा मात्रा में न खाएं
ताजे पानी में ही भिगोएं
 अगर किसी को एलर्जी हो तो न खाएं
_______________________________________
यह एक आसान और फायदेमंद आदत है जो सेहत को कई तरह से लाभ पहुंचाती है
_______________________________________

Skripted by : shiva Tyagi 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ