खाली पेट काली मिर्च खाने के संभावित फायदे. Possible benefits of eating black pepper on an empty stomach

        खाली पेट काली मिर्च खाने के संभावित फायदे


black pepper

खाली पेट एक या दो काली मिर्च का सेवन (गुनगुने पानी या शहद के साथ) करने के कुछ फायदे ऐसे हो सकते हैं

-----------------------------------------------------

 ( पाचन तंत्र दुरुस्त रहता है )

 यह पेट में digestive enzymes (पाचक रस) को बढ़ावा देती है। इससे खाना आसानी से पच जाता है, कब्ज़ की शिकायत दूर होती है और पेट साफ़ रहता है

-----------------------------------------------------

 ( शरीर की सूजन कम होती है )

 इसमें anti-inflammatory (सूजन-रोधी) गुण होते हैं। जोड़ों के दर्द या शरीर में कहीं सूजन हो तो उसे कम करने में मदद मिल सकती है

--------------------------------------------------

 ( इम्यूनिटी बूस्ट होती है )

 काली मिर्च में Vitamin C और anti oxidants भरपूर होते हैं। ये शरीर की रोगों से लड़ने की ताकत (immunity) बढ़ाते हैं और मौसमी बीमारियों like सर्दी-जुकाम से बचाव करते हैं

----------------------------------------------------

black pepper

( वजन घटाने में मददगार )

यह metabolism (चयापचय) को तेज़ करती है और शरीर की अतिरिक्त चर्बी को जलाने में मदद करती है। साथ ही, यह शरीर को detoxify करने का काम भी करती है

-------------------------------------------------

( सर्दी-खांसी में आराम )

 यह एक natural decongestant (कफ निस्सारक) की तरह काम करती है। खाली पेट इसके सेवन से सीने में जमा कफ ढीला होता है और सर्दी-खांसी में राहत मिलती है।

---------------------------------------------

( ध्यान रखने वाली बातें )

---------------------------------------------

सिर्फ एक या दो दाने ही काफी हैं, ज्यादा मात्रा नुकसानदेह हो सकती है

-------------------------------------------------

अगर आपको पेट में अल्सर या एसिडिटी की समस्या रहती है, तो इससे बचें

------------------------------------------------

कोई भी नई चीज़ शुरू करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह ज़रूर लें


------------------------------------------------

Skripted by : Sameer Singh

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ