सुबह खाली पेट पपीते के बीज: एक छोटा सा सुपरफू. Papaya seeds in the morning on an empty stomach: a little superfood

सुबह खाली पेट पपीते के बीज: एक छोटा सा सुपरफूड

Papaya seeds

_________________________________

पपीता खाने के बाद हम अक्सर उसके बीज फेंक देते हैं, लेकिन ये छोटे, काले बीज सेहत का खजाना छिपाए हुए हैं। सुबह खाली पेट इनका सेवन करने के कुछ interesting फायदे इस प्रकार हैं

_______________________________

पेट की सफाई में मददगार इन बीजोंमें मौजूद खास तत्व पेट में मौजूद हानिकारक बैक्टीरिया और parasites से लड़ने में मदद करते हैं, जिससे पेट के कीड़ों की समस्या में आराम मिल सकता है।

___________________________

लिवर के लिए फायदेमंद ये बीज लिवर को detoxify करने और उसकी कार्यक्षमता को बेहतर बनाने में सहायक माने जाते हैं, जिससे पूरे शरीर की सफाई अच्छे से होती है

_________________________

पाचन तंत्र को दुरुस्त रखना पपीतेकी तरह, इसके बीज भी पाचन एंजाइम्स से भरपूर होते हैं। खाली पेट इन्हें लेने से दिनभर के भोजन को पचाने में मदद मिलती है और गैस, कब्ज जैसी समस्याओं से छुटकारा मिलता है

Papaya seeds

___________________________

सूजन कम करने में सहायक इनमेंमौजूद एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुण शरीर में होने वाली सूजन को कम करने में मदद कर सकते हैं, खासकर जोड़ों के दर्द में आराम दिलाने में

_______________________

इम्यूनिटी बूस्टर येबीज शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने और कुछ बैक्टीरियल इन्फेक्शन से बचाने में भी मददगार हो सकते हैं।

___________________________

( सावधानियां )


( गर्भवती महिलाओं को इनसे दूर रहना चाहिए )

_______________________________

( ज्यादा मात्रा पेट में तकलीफ कर सकती है )

____________________________

किसी गंभीर बीमारी या regular medication की स्थिति में डॉक्टर से सलाह लेकर ही इन्हें आजमाएं

________________________________

बेहतर होगा कि इन्हें थोड़ी मात्रा में शुरू करें और अपने शरीर की प्रतिक्रिया देखें। सेहत के मामले में संतुलन ही सबसे अच्छा रहता है

________________________________

Scripted by : Golu Singh



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ