बालों में नींबू लगाने के जबरदस्त फायदे
डैंड्रफ और खुजली को कहें बाय-बाय
"क्या सिर में खुजली और रूसी से परेशान हो? नींबू का रस एक नेचुरल क्लींजर है। इसकी एसिडिक प्रॉपर्टी डेड स्किन सेल्स और एक्स्ट्रा ऑयल को हटाने में मदद करती है। जो फंगस की वजह से डैंड्रफ होता है, नींबू उसके लिए भी काम की चीज है। हफ्ते में एक बार लगा लो, फर्क दिखेग
"क्या सिर में खुजली और रूसी से परेशान हो? नींबू का रस एक नेचुरल क्लींजर है। इसकी एसिडिक प्रॉपर्टी डेड स्किन सेल्स और एक्स्ट्रा ऑयल को हटाने में मदद करती है। जो फंगस की वजह से डैंड्रफ होता है, नींबू उसके लिए भी काम की चीज है। हफ्ते में एक बार लगा लो, फर्क दिखेग
बालों को मिलती है नैचुरल शाइन और चमक
"बाजार के महंगे शाइनिंग सीरम भूल जाओ! नींबू का रस बालों के क्यूटिकल्स को स्मूद करके उनमें एक नैचुरल चमक लाता है। धूप में बालों की जो शाइन आएगी, लोग पूछेंगे कि कौन सा नया प्रोडक्ट यूज किया है
बाल झड़ने की समस्या में आराम
"नींबू में विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो स्कैल्प को हेल्दी रखते हैं और ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करते हैं। हेल्दी स्कैल्प मतलब स्ट्रॉन्ग हेयर फॉलिकल्स और कम झड़ते बाल। लंबे समय तक इस्तेमाल से फर्क नजर आने लगता है
| बालों में नींबू |
प्राकृतिक रूप से हल्के हों बाल
"क्या बिना केमिकल के हल्के रंग के बाल चाहिए? नींबू तुम्हारा दोस्त है! इसमें मौजूद सिट्रिक एसिड धूप के संपर्क में आकर बालों का रंग हल्का करता है। बस नींबू के रस को पानी में मिलाकर बालों पर स्प्रे करो और थोड़ी देर धूप में बैठो। ये एक नैचुरल हाइलाइटिंग एजेंट की तरह काम करता है
ऑयली स्कैल्प को कंट्रोल करे
"बाल दो दिन नहाते ही चिपचिपा लगने लगे? नींबू की एसिडिक प्रकृति स्कैल्प के पीएच बैलेंस को मेंटेन करने और एक्स्ट्रा ऑयल प्रोडक्शन को कंट्रोल करने में मददगार है
ध्यान रखो ये भी
अब इतने फायदे सुनकर ऐसे ही पूरा नींबू सिर पर न निचोड़ देना! कुछ बातों का ख्याल रखना बहुत जरूरी है वरना नुकसान भी हो सकता है
हमेशा डाइल्यूट करो
सीधा नींबू का रस बहुत तेज होता है। इसे हमेशा पानी या नारियल तेल जैसी कोई हल्की चीज में मिलाकर ही इस्तेमाल करो। (जैसे 2 चम्मच नींबू का रस + 1 कप पानी
| बालों में नींबू |
सेंसिटिव स्कैल्प वाले सावधान
अगर स्कैल्प पहले से ही बहुत सेंसिटिव, ड्राई या घाव वाला है, तो नींबू लगाने से जलन हो सकती है। पहले पैच टेस्ट जरूर कर लो
धूप से बचाओ
नींबू लगाने के बाद बालों को सीधी तेज धूप में न जाने दो, नहीं तो बाल रूखे हो सकते हैं
ज्यादा इस्तेमाल न करो
हफ्ते में 1 या 2 बार से ज्यादा इस्तेमाल करने से बाल ड्राई और बेजान हो सकते हैं
आसान तरीका
चलो, अब तुम्हें एक आसान सा तरीका बताता हूँ
आधे नींबू का रस निचोड़कर एक कप पानी में मिला लो।
इस मिश्रण को शॉवर के बाद अपने स्कैल्प और बालों पर अच्छी तरह लगाओ
5-10 मिनट तक रहने दो (अगर जलन हो तो तुरंत धो लो)।
हल्के शैम्पू से बाल धो लो
बाद में कंडीशनर जरूर लगाओ ताकि बाल रूखे न हों।
"सबसे अच्छी बात? ये एकदम नेचुरल और सस्ता उपाय है। तो एक बार ट्राई करके देखो, हो सकता है तुम्हारे बालों को यही चीज चाहिए थी
Scripted by : shiva Tyagi
0 टिप्पणियाँ